Homeझारखंडराजधानी के लालपुर थाने में दो युवकों ने पुलिस अधिकारी को पीटा,...

राजधानी के लालपुर थाने में दो युवकों ने पुलिस अधिकारी को पीटा, वायरल हुआ Video

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Two Youths Beat up a Police officer in Ranchi’s Lalpur Police Station: राजधानी रांची में एक Police अधिकारी की ‘धुनाई’ का Video सामने आया है। यह Videoलालपुर थाने के अंदर का है। वीडियो शुक्रवार रात करीब 1:10 बजे का है।

इसमें दिख रहा है कि एक व्यक्ति थाने में ही एक पुलिस वाले की जमकर पिटाई कर रहा है। कई और लोग थाने में बैठे हुए हैं, लेकिन उनमें से किसी ने भी आगे आकर पुलिस वाले को बचाने की कोशिश नहीं की।

थोड़ी देर बाद एक दूसरा Police वाला भी जब अपने साथी के पास जाता है, तो उसके साथ भी वह युवक धक्का-मुक्की करता है और मारपीट करने लगता है। बड़ी मुश्किल के बाद जब अतिरिक्त पुलिस बल थाने में पहुंचता है, तब दोनों युवकों को काबू में किया जाता है और उन्हें हाजत में बंद किया जाता है। हाजत में बंद करने के बावजूद दोनों युवक पुलिसकर्मियों को वर्दी उतरवाने की धमकी देते रहे।

दोनों आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

मारपीट करने वाले युवकों की पहचान रवि रंजन लकड़ा और विनोद लकड़ा के रूप में हुई है। पुलिस के काम में बाधा पहुंचाने, पुलिस के साथ मारपीट, गाली गलौज के आरोप में FIR दर्ज हुई है। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मारपीट का जो वीडियो बना है, उसे भी पुलिस ने सबूत के तौर पर रखा है।

किसी राजनीतिक दल से संबंध नहीं

लालपुर पुलिस के एक अफसर से मारपीट करने के आरोप में जिन दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है, दरअसल वे किसी भी राजनीतिक पार्टी से ताल्लुक नहीं रखते हैं। लालपुर पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि वे लोग फर्जी रूप से गाड़ी में एक राजनीतिक पार्टी का बोर्ड लगाकर चल रहे थे।

यह है पूरा मामला

पूरे मामले को लेकर लालपुर थाने में पदस्थापित एएसआई सुनील मुर्मू के बयान पर दोनों युवकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। सुनील मुर्मू के अनुसार 6 सितंबर की रात 10 बजे से वे रात्रि गस्ती ड्यूटी में थे। रात के करीब 1 बजे एक सफेद रंग की कार काफी तेज और लापरवाही के साथ लालपुर चौक की तरफ जा रही थी, जिसे चेकिंग के क्रम में रोका गया। कार के नंबर प्लेट के ऊपर भाजपा पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य का बोर्ड भी लगा हुआ था।

पुलिसकर्मियों द्वारा जब कार चालक से कागजात मांगे गए, तब वह मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से अभद्र भाषा में बातचीत करने लगा। अपने आप को राजनीतिक पार्टी का कार्यकर्ता होने का हवाला देकर गाली-गलौज (Abusive Language) और 2 मिनट के अंदर वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगा। बाद में अन्य पुलिसकर्मियों के साथ कार सवार दोनों युवकों को काबू में कर थाने लाया गया।

थाने के अंदर आने के बाद दोनों युवक हंगामा करने लगे और कई कागजात फाड़ डाले। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी जब दोनों युवकों को काबू में करने की कोशिश करने लगे, तब उसने पुलिस वाले की छाती, पीठ और चेहरे पर मुक्का चलाना शुरू कर दिया। एक बार तो एक युवक ने पुलिस वाले को दीवार पर भी पटक दिया। इस मारपीट में लालपुर थाने के ओडी पदाधिकारी बुरी तरह से जख्मी हुए हैं।

spot_img

Latest articles

राहुल गांधी का यूरोप दौरा, लंदन के रास्ते जर्मनी रवाना, बर्लिन में करेंगे अहम मुलाकातें

Rahul Gandhi's Europe Tour : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)...

21 हजार सिम से साइबर ठगी का जाल, CBI की बड़ी कार्रवाई

Big Action by CBI : देश में साइबर ठगी के एक बड़े नेटवर्क का...

रांची में क्रिसमस की रौनक, सजी सड़कों और बाजारों में दिखा उत्साह

Ranchi Celebrates Christmas with its Festive Spirit: ईसाई समुदाय का प्रमुख पर्व क्रिसमस 25...

आजसू पार्टी में महिलाओं की मजबूत भागीदारी, रांची में हुआ मिलन समारोह

Strong Participation of Women in AJSU Party: आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में मिलन...

खबरें और भी हैं...

21 हजार सिम से साइबर ठगी का जाल, CBI की बड़ी कार्रवाई

Big Action by CBI : देश में साइबर ठगी के एक बड़े नेटवर्क का...

रांची में क्रिसमस की रौनक, सजी सड़कों और बाजारों में दिखा उत्साह

Ranchi Celebrates Christmas with its Festive Spirit: ईसाई समुदाय का प्रमुख पर्व क्रिसमस 25...