Jharkhand News: गिरिडीह के एक युवक ने नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को जान से मारने की धमकी दी है। युवक ने खुद को गिरिडीह बाभन टोली निवासी अंकित कुमार मिश्रा बताया और एक वीडियो जारी कर अपनी मंशा जाहिर की। उसने कहा कि एक जमीन विवाद के चलते वह दोनों मंत्रियों से नाराज है।
लॉरेंस बिश्नोई से रिश्ते का दावा, माफी की मांग
अंकित ने वीडियो में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से अपने रिश्ते का जिक्र करते हुए दोनों मंत्रियों को मारने की कसम खाई। उसने दावा किया कि नगर विकास मंत्री के कुछ लोगों ने जमीन विवाद में उसकी पिटाई की थी।
उसने कहा कि उसका गुस्सा तभी शांत होगा जब मंत्री उससे माफी मांगेंगे। साथ ही, उसने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से व्यक्तिगत दुश्मनी की बात भी कही। यह वीडियो जमुई (बिहार) से जारी किया गया है।
पुलिस ने शुरू की जांच, गिरफ्तारी की तैयारी
वीडियो सामने आने के बाद झारखंड पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि धमकी के पीछे की असल वजह
की गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट होगी।
अंकित ने वीडियो में दावा किया कि कुछ लोगों द्वारा उसके साथ मारपीट और धमकी देने के कारण वह यह कदम उठा रहा है। उसने यह भी कहा कि उसने अपने परिवार से संबंध तोड़ लिए हैं और इस धमकी की पूरी जिम्मेदारी उसकी है। गिरिडीह पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है।