रांची के वोटर्स अंगुली पर लगी स्याही का निशान यहां दिखायें और उठायें आकर्षक ऑफर्स का लाभ

News Aroma Desk

Ranchi Election Time Offer: 25 मई, यानी शनिवार को रांची लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग होनी है। इस चुनाव में ज्यादा से ज्यादा Voting हो, ज्यादा से ज्यादा Voters Polling Booth जाकर वोट करें, इसके लिए राजधानी रांची के व्यवसायी और अस्पताल संचालक वोटर्स को आकर्षक ऑफर दे रहे हैं।

बता दें कि लालपुर स्थित मोदी सेल्स प्रतिष्ठान के संचालक ने घोषणा की है कि वोटर्स को अंगुली पर लगी स्याही का निशान दिखाने पर HCL और बजाज का नौ वॉट का LED बल्ब 45 रुपये और फिलिप कंपनी का बल्ब 55 रुपये में दिया जायेगा।

वहीं, तुपुदाना स्थित देवनिका हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (Devanika Hospital and Research Center) ने वोटर्स को 25 मई को सुबह 11 से दोपहर 2:30 बजे तक और 26 मई को सुबह नौ बजे से दोपहर 12:30 बजे तक नि:शुल्क डॉक्टर परामर्श देने का एलान किया है।

Share This Article