उत्पाद सिपाही बहाली के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक जवान की मौत

पलामू में उत्पाद सिपाही बहाली के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक जवान की मौत हो गई है। मृतक की पहचान गुमला निवासी अजीत कुजूर के रूप में हुई है। जवान लातेहार जिला बल में तैनात थे

Newswrap

Excise Constable Recruitment : पलामू (Palamu) में उत्पाद सिपाही बहाली (Excise Constable Recruitment) के दौरान ड्यूटी (Duty) पर तैनात एक जवान की मौत (Death) हो गई है।

मृतक की पहचान गुमला (Gumla) निवासी अजीत कुजूर के रूप में हुई है। जवान लातेहार जिला बल में तैनात थे।अजीत कुजूर पलामू के चियांकि भर्ती केंद्र में तैनात थे। जहां रविवार को दौड़ के दौरान उन्होंने ड्यूटी भी की थी।

जवान की पहले से थी तबीयत खराब

इस संबंध में मिली जानकारी के लिए सोमवार को अजीत कुजूर ड्यूटी पर नहीं पहुंचे थे। वह CRPF 112 बटालियन के कैंपस में रहा करते थे। ड्यूटी पर नहीं पहुंचने पर जांच की गई तो पता चला कि उनकी तबीयत खराब हो रही है और लूज मोशन हुआ है।

बाद में पुलिस ने सीआरपीएफ के जवानों के माध्यम से वेरीफाई करवाया तो पता चला कि अजीत कुजूर की मौत हो गई है।

मृतक जवान अजीत कुजूर के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में लाया गया है।

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि अजीत कुजूर की तबीयत खराब थी, वे बीपी की दवा ले रहे थे। हालांकि मामले में आगे की छानबीन की जा रही है।

बताते चलें पलामू में उत्पाद सिपाही बहाली की दौड़ के दौरान बेहोश हुए एक अभ्यर्थी की भी आज सुबह रांची के मेदांता में इलाज के दौरान मौत हो गई।