Jharkhand News: पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के बाघामाड़ा गांव के बोहला टोला में शुक्रवार की देर रात 55 वर्षीय विमला देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। विमला अपने पति हरि भुइयां के साथ घर के बाहर चारपाई पर सो रही थीं, तभी अज्ञात अपराधियों ने गोली चलाई और फरार हो गए।
गोली विमला के कान के पास लगी और आर-पार हो गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही छतरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मेदिनीनगर भेजा।
विमला के बेटे राकेश कुमार भुइयां ने बताया कि रात करीब 11 बजे गोली की आवाज सुनकर वह बाहर निकला तो देखा कि उनकी मां तड़प रही थीं। कुछ ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया। राकेश ने बताया कि घटनास्थल से एक खोखा (गोली का आवरण) बरामद हुआ और दो लोग दक्षिण दिशा में नदी की ओर भागते दिखे।
उस समय घर के ज्यादातर सदस्य कालापहाड़ गांव में एक शादी समारोह में गए थे, और पास के बाघामाड़ा गांव में भी बारात थी। राकेश का मानना है कि शोर-शराबे और सुनसान घर का फायदा उठाकर अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया।
राकेश ने जमीन विवाद को हत्या का कारण बताया। उन्होंने कहा, “कुछ लोगों के साथ हमारा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, लेकिन मां या परिवार का किसी से व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं थी।”