Jharkhand Product Policy: झारखंड में नयी उत्पाद नीति के तहत शराब दुकानों की संख्या अब जिलास्तर पर तय की जायेगी। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने नयी उत्पाद नीति लागू करने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है, जिसके बाद जिलास्तर पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है। वर्तमान में, पूरे राज्य में कुल 1453 शराब दुकानें हैं।
नयी उत्पाद नीति के तहत बदलाव
नयी उत्पाद नीति के तहत शराब दुकानों का संचालन निजी संचालकों द्वारा किया जायेगा। जेएसबीसीएल द्वारा दुकानों के राजस्व का निर्धारण किया जायेगा। एक दुकान से मिलने वाले राजस्व के निर्धारण के बाद दुकानों के बंदोबस्ती की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। दुकानों की बंदोबस्ती को लेकर सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है, जिसकी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
ऑडिट कार्य लगभग पूरा
राज्य की शराब दुकानों का ऑडिट कार्य लगभग पूरा हो गया है। ऑडिट के बाद 560 दुकानों का संचालन भी शुरू हो गया है। नयी उत्पाद नीति लागू होने के बाद जिलास्तर पर दुकानों की लिस्ट जारी की जायेगी और राजस्व को लेकर भी आंकड़ा जारी किया जायेगा।
नयी उत्पाद नीति कब से होगी लागू
झारखंड में 1 सितंबर से नयी उत्पाद नीति लागू की जायेगी। इस संबंध में उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। नयी उत्पाद नीति लागू होने के बाद शराब दुकानों का संचालन निजी संचालकों द्वारा किया जायेगा और जिलास्तर पर दुकानों की संख्या तय की जायेगी।
नयी उत्पाद नीति का उद्देश्य
नयी उत्पाद नीति का उद्देश्य राज्य में शराब की बिक्री को नियंत्रित करना और राजस्व बढ़ाना है। इसके अलावा, नयी उत्पाद नीति के तहत शराब की बिक्री को पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है।