Jharkhand Railway: दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने झारखंड में लाइन ब्लॉक के चलते चार प्रमुख ट्रेनों को 21 दिनों के लिए रद्द कर दिया है। चक्रधरपुर और रांची मंडल में चल रहे रखरखाव कार्यों के कारण आधा दर्जन ट्रेनों का संचालन रद्द होने के साथ-साथ उनकी परिचालन दूरी में कटौती और मार्ग परिवर्तन किया गया है।
इसके अलावा, खड़गपुर मंडल में ब्लॉक के कारण टाटानगर से गुजरने वाली रांची, हावड़ा, और शालीमार से जुड़ी 11 जोड़ी ट्रेनें पहले से ही 18 मई तक रद्द हैं। इन रद्दीकरणों से कोल्हान क्षेत्र के हजारों यात्रियों को रोज़मर्रा के आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे के अनुसार, इन ट्रेनों का संचालन जून 2025 में फिर से शुरू होने की उम्मीद है।
ये ट्रेनें की गई हैं रद्द
टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस: 30 मई 2025 तक।
टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस: 14 से 30 मई 2025 तक।
टाटानगर-हटिया मेमू: 25 से 30 मई 2025 तक।
टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस: 11 से 17 मई 2025 तक।
हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस: 17 मई 2025 को।
इसके अलावा, टाटानगर से गुजरने वाली ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस को 11, 13, और 16 मई 2025 को बदले हुए मार्ग पर चलाया जाएगा, जबकि पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 16 मई 2025 को वैकल्पिक मार्ग लेगी।
हावड़ा-कांटाबाजी इस्पात एक्सप्रेस 15 मई 2025 को राउरकेला से आगे नहीं जाएगी, और टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस झारसुगुड़ा और हावड़ा के बीच उसी दिन रद्द रहेगी, जिसके चलते यह टाटानगर नहीं आएगी।
इन बदलावों से इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को भारी असुविधा होगी।
सीनी और कांड्रा के बीच ब्लॉक के कारण टाटानगर से हटिया, बिलासपुर, और बरकाकाना जाने वाली ट्रेनें 9, 13, और 16 मई 2025 को पहले से रद्द हैं।
रेलवे के अनुसार, इस दौरान लाइन मरम्मत, सिग्नल पॉइंट्स की मरम्मत, और अन्य परिचालन उपकरणों को दुरुस्त किया जाएगा। साथ ही, यार्ड विस्तार का कार्य भी होगा।
दूसरी ओर, आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक के चलते टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस का मार्ग 11 मई 2025 को बदला जाएगा।




