झारखंड

मजदूरों की मांगे जायज: जयंत सिन्हा

उन्होंने कहा कि वे मजदूरों के साथ हैं और प्रबंधन की गीदड़ भभकी से यहां डरने वाले नहीं हैं

रामगढ़: सेल प्रबंधन मजदूरों के साथ शोषण कर रहा है। मजदूरों की जितनी भी मांगे हैं वह बिल्कुल जायज हैं।

अब उनके खिलाफ हार्ड हैट पहन कर लड़ाई लड़ने की जरूरत है। यह बातें मंगलवार को ग्राउंड में मजदूरों के साथ वार्ता करते हुए सांसद जयंत सिन्हा ने कही।

उन्होंने कहा कि वे मजदूरों के साथ हैं और प्रबंधन की गीदड़ भभकी से यहां डरने वाले नहीं हैं।

जनता मजदूर संघ के द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में सांसद ने कहा कि मजदूरों को मानदेय और न्याय के लिए प्रबंधन के साथ लड़ाई लड़नी पड़ रही है लेकिन प्रबंधन उन्हें तबादले की धमकी दे रहा है।

अब वित्तीय मामले में मजदूरों को बेवकूफ बनाना आसान नहीं है

अब वे खुद मजदूरों के साथ इस लड़ाई में शामिल हो गए हैं। अब प्रबंधन अगर उन्हें भिलाई भेज दे या कहीं और भेज दे। लेकिन वे पीछे हटने वाले नहीं हैं।

सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि सेल के पास ना तो संसाधन का अभाव है और ना ही बजट का अभाव। पिछले सालों में स्टील प्लांट लगातार मुनाफे कमा रहे हैं।

इसलिए अब प्रबंधन घाटे की बात का घर मजदूरों को बेवकूफ नहीं बना सकता है। स्टील प्लांट सिर्फ इस वर्ष ही मुनाफे में नहीं रहेंगे, बल्कि आने वाले कुछ सालों में भी उनका मुनाफा कई गुना बढ़ेगा।

अगर अभी मजदूरों की जायज मांगे पूरी नहीं होंगी, तो उन्हें ऐसा नहीं लगता है कि भविष्य में कभी दोबारा ऐसा मौका प्रबंधन को मिलेगा। अब वित्तीय मामले में मजदूरों को बेवकूफ बनाना आसान नहीं है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker