Ranchi : बच्ची की मौत के बाद Paras Hospital में परिजनों का हंगामा

0
28
Paras-Hospital
Advertisement

रांची: रांची के धुर्वा स्थित HEC Sector-2 के पारस हॉस्पिटल (Paras Hospital) में 14 वर्षीय लड़की माही की मौत हो गयी। इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही के कारण माही की मौत हो गई। परिजनों ने कहा कि इलाज के नाम पर अस्पताल प्रबंधन ने दो लाख रुपये मांगे। उनका कहना है कि पैसा नहीं देने की बात कहने पर अस्पताल प्रबंधन शव नहीं दे रहा है।

पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की देर रात माही निर्माणाधीन घर की सीढ़ी से फिसल कर गिर गई, जिसके बाद उसे पारस अस्पताल में भर्ती किया गया। अस्पताल में दो दिन इलाज के बाद रविवार को उसकी मौत हो गई।

हालांकि, हंगामा बढ़ता देख पारस अस्पताल प्रबंधन (Hospital Management) ने शव परिजनों को सौंप दिया। प्रबंधन की दलील थी कि मौत के तुरंत बाद परिजनों की ओर से शव की मांग की जाने लगी, जिससे मामला आत्महत्या (suicide) का लग रहा था।

इसी को लेकर परिजन और अस्पताल प्रबंधन के बीच कहासुनी हुई। मौके पर जगन्नाथपुर थाना की पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत कराया गया, उसके बाद शव सौंप दिया गया।

परिजनों का आरोप है इलाज के नाम पर अस्पताल प्रबंधन ने दो लाख रुपये मांगे, इलाज में लापरवाही के कारण माही की मौत (Death) हो गई