रांची में लूटपाट के दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा

Newswrap
1 Min Read
1 Min Read

Crime Case in Ranchi : रांची पुलिस ने लूटपाट की एक घटना में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को Press Conference के दौरान City SP राजकुमार मेहता ने जानकारी दी कि 8 फरवरी की रात 9:30 बजे Lalpur थाना क्षेत्र के RK Market के पास एक युवक से मोबाइल लूट लिया गया था। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश बाइक पर सवार थे।

पीड़ित की शिकायत पर लालपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया और जांच के बाद रितिक सोनी और अशोक कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से लूटा गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद कर ली है।

सिटी एसपी के अनुसार, Ritik Soni का आपराधिक इतिहास पहले से मौजूद है और पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।

Share This Article