बाइक सवार अपराधियों ने मोबाइल छीना, लोअर बाजार थाने में FIR दर्ज

0
40
#image_title
Advertisement

Ranchi News: पथलकुदवा की रहने वाली नुराला खातून से मंगलवार को दोपहर में डंगराटोली में बाइक सवार दो अपराधियों ने मोबाइल छीनकर फरार हो गए। नुराला खातून ने इस संबंध में लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई है।

नुराला खातून ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार दोपहर डंगराटोली में फोन पर बात करते हुए जा रही थीं। तभी दो बाइक सवार अपराधी उनके पास आए, उनके हाथ से मोबाइल छीना और तेजी से फरार हो गए।

शोर मचाने के बावजूद अपराधी भाग निकले। इसके बाद नुराला खातून ने लोअर बाजार थाने में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।