झारखंड

रांची में सीड ने जस्ट ट्रांज़िशन विषय पर कांफ्रेंस का आयोजन किया

रांची : सेन्टर फॉर एनवायरनमेंट एंड एनर्जी डेवलपमेन्ट (SEED) की ओर से मंगलवार को एक Conference का आयोजन किया गया।

इसका उद्देश्य जस्ट ट्रांज़िशन (Just Transition) के विषय पर स्थानीय स्तर पर शोध अध्ययन को प्रोत्साहित करना था ताकि इसके विविध पहलुओं पर सार्वजनिक विमर्श का दायरा बढ़े और नीति निर्माण की प्रक्रिया को गति मिल सके।

कांफ्रेंस में सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ झारखंड (CUJ), रांची विश्वविद्यालय और जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ Social Service के प्रमुख शिक्षाविदों एवं शोधार्थियों की सक्रिय भागीदारी रही।

झारखंड में केंद्रित रिसर्च और रोडमैप से भविष्योन्मुखी अर्थव्यवस्था तैयार होगी : एके रस्तोगी

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान मुख्य वन संरक्षक एके रस्तोगी ने कहा कि झारखंड में केंद्रित रिसर्च और Road Map से भविष्योन्मुखी अर्थव्यवस्था तैयार होगी।

उन्होंने कहा कि किसी भी विषय पर नीति-निर्धारण संबंधी विचार-विमर्श की आधारभूमि बनाने में शोध अध्ययन एवं अकादमिक संस्थानों की बड़ी भूमिका होती है।

राज्य सरकार (State Government) के सस्टेनेबल ट्रांजिशन से जुड़े पहलुओं पर व्यापक विचार-विमर्श के लिए सभी स्टेकहोल्डर्स (Stakeholders) के साथ सहभागीपूर्ण प्रक्रिया की पक्षधर रही है।

अभी सस्टेनेबल ट्रांजिशन के बहुआयामी विषयों पर समसामयिक और परिणामोन्मुख अध्ययनों की बेहद जरूरत है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker