शिक्षक दिवस पर झारखंड के शिक्षकों को मिलेगा तोहफ़ा, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने शुरू की तैयारी

0
18
Advertisement

रांची: शिक्षक दिवस के अवसर पर पांच सितंबर को झारखंड के शिक्षकों को उनके बेहतर कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा।

इसे लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विभाग ने इसके लिए जिलों से शिक्षकों के नाम मांगे हैं।

शिक्षक दिवस पर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने वाले शिक्षक सम्मानित किए जाएंगे।

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा शिक्षकों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार जिला स्तर पर प्राथमिक स्तर के तीन शिक्षकों का चयन किया जाएगा जबकि माध्यमिक स्तर के दो शिक्षकों का चयन किया जाएगा।