Homeझारखंडमुहर्रम को लेकर झारखंड DGP की हाई लेवल मीटिंग, दिए ये निर्देश

मुहर्रम को लेकर झारखंड DGP की हाई लेवल मीटिंग, दिए ये निर्देश

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Meeting regarding Muharram: पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय में Muharram पर राज्य में विधि-व्यवस्था के मद्देनजर समीक्षा बैठक की।

इस दौरान डीजीपी ने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए।Video कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में DGP ने मुहर्रम पर राज्य के सभी संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती पर चर्चा की। वैसे जिलों में जहां पूर्व में सांप्रदायिक घटनाएं घटित हुई हैं, उन जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

DGP ने सभी जिलों के SSP और SP को Social मीडिया पर कड़ी निगरानी का निर्देश दिया गया है, ताकि आसामाजिक तत्व अफवाह ना फैला सकें। किसी तरह की अफवाह फैले तो तत्काल उसका सत्यापन करते हुए आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

सभी थानों में स्थानीय शांति समिति की बैठकें आयोजित कर कोई भी फर्जी या भ्रामक खबर की सूचना मिलने पर उसकी तत्काल सूचना जिला प्रशासन एवं अपने नजदीकी पुलिस थाना में दें, ताकि इस पर संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

थानों में होने वाली शांति समिति की बैठकों में पिछले वर्षों के वैसे चिन्हित स्थानों जहां साम्प्रदायिक घटना घटित हुई हो वहां अतिरिक्त सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी जिलों में पूर्व से लंबित काण्डों का त्वरित निष्पादन करने का भी निर्देश दिया।

संवेदनशील इलाकों में फोटोग्राफी और Videographyएवं Drone से निगरानी रखने पर जोर दिया। DGP ने मोहर्रम जुलूस पूर्व से तय रूट पर ही निकालने का दिशा-निर्देश दिया। रूट में पड़ने वाले धार्मिक स्थल, चौक-चौराहा पर सतत निगरानी रखने का दिशा-निर्देश और जुलूस रूट का आपसी समन्यवय से भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया।

बैठक में ADG संजय आनन्द राव लाठकर, IG अमोल विनुकांत होमकर, IG प्रभात कुमार, ASP अमित रेणु, ASP मोमोल राज पुरोहित सहित अन्य मौजूद थे।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...