Jharkhand News: झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठे हैं। 6 मई की रात करीब 8:15 बजे एक महिला डॉक्टर के साथ छेड़खानी की घटना ने जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (JDA) में आक्रोश पैदा कर दिया है।
JDA ने रिम्स के असिस्टेंट मेडिकल सुपरिंटेंडेंट को पत्र लिखकर होमगार्ड की अनुपस्थिति और सुरक्षा चूक की ओर ध्यान आकर्षित किया है।
उन्होंने पूरे मामले की जांच और लापरवाह होमगार्ड्स पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बरियातू थाने में इस मामले में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है।
ड्यूटी से लौटते समय छेड़खानी
JDA ने बताया कि मंगलवार रात एक महिला डॉक्टर ड्यूटी से लौट रही थीं, जब रिम्स के पहले तल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ छेड़खानी की।
महिला डॉक्टर ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भाग निकला। घटना के समय केवल एक महिला होमगार्ड मौजूद थी, जिसने भी आरोपी को पकड़ने में असफलता हासिल की।
JDA ने आरोप लगाया कि प्रत्येक तल पर दो होमगार्ड्स तैनात होने चाहिए, लेकिन ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड अनुपस्थित था, जिसके कारण यह घटना हुई।
JDA की मांग
JDA के अध्यक्ष डॉ. अंकित, सचिव डॉ. ओमप्रकाश, उपाध्यक्ष डॉ. अभिषेक, और डॉ. सना नाज सहित अन्य ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जताई।
उन्होंने कहा कि रिम्स में बार-बार सुरक्षा चूक हो रही है, जो चिकित्सकों, विशेषकर महिला डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है।
JDA ने मांग की कि रिम्स में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए, प्रत्येक तल पर पर्याप्त होमगार्ड तैनात किए जाएं, और लापरवाही बरतने वालों पर तत्काल कार्रवाई हो।
कार्रवाई का आश्वासन
घटना के बाद JDA ने अपर अधीक्षक, होमगार्ड सुपरवाइजर, और बरियातू थाना प्रभारी के साथ एक बैठक की।
इस दौरान लापरवाह होमगार्ड्स के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय लिया गया। बरियातू थाने में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 354 (महिला की गरिमा भंग करना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत FIR दर्ज की गई है।
पुलिस ने CCTV फुटेज की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।