Three Cattle died due to wire falling in the Temple Premises : साहिबगंज जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत शोभनपुर भट्टा में लाल बाबा की मंदिर में शुक्रवार की अहले सुबह बिजली का तार (Electrical Wire) टूटकर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से तीन मवेशियों की मौत हो गई।
घटना के संबंध में लाल बाबा ने बताया कि शुक्रवार की अहले सुबह तार मंदिर परिसर में गिरा। जहां कई गाय पहले से बंधी थी। तीन गाय के ऊपर बिजली का तार गिरने से तीनों की मौत हो गयी। वहीं, BDO संजीव कुमार ने बताया कि दुर्घटना में मृत पशु का पोस्टमार्टम किया जायेगा। Report भेजी जायेगी।
उन्होंने बताया कि मुआवजा की राशि के लिए अंत परीक्षण Report का होना आवश्यक होता है। इधर, पीड़ित पशुपालक लाल बाबा ने बताया कि तीनों गाय को मिलाकर लगभग 2 लाख का नुकसान हुआ है। लाल बाबा ने बताया कि उनका जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई मुआवजा से कर पाना संभव नहीं है।