सरायकेला में डिवाइडर से टकराई बाइक, युवक की मौत

0
24
Advertisement

सरायकेला: आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग पर गम्हरिया के टायो गेट के समीप सर्विस रोड पर बाइक सवार युवक के डिवाइडर से टकरा जाने के कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

बुधवार की सुबह करीब चार बजे हुई इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गमन पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है।

समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि बाइक विशाल कुमार मिश्रा के नाम से रजिस्टर्ड है।

मृतक की पहचान

जानकारी के अनुसार, बाइक सवार युवक गम्हरिया की ओर से कांड्रा तरफ बाइक (संख्या-जेएच10 सीजी/ 2845) से जा रहा था।

इसी क्रम में टायो गेट के समीप सर्विस रोड पर स्थित एसबीआई बैंक के सामने अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

उसके सर में गम्भीर चोटें आई है। पुलिस मृतक की पहचान करने में जुट गई है।