झारखंड

धनबाद : टुंडी, तोपचांची और पूर्वी टुंडी में महिला वोटर बढ़ चढ़ कर डाल रहीं वोट

जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अपील पर मतदाताओं में वोटिंग करने के लिए भारी उत्साह देखने को मिला

धनबाद: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 (Panchayat Election 2022) के प्रथम चरण में तोपचांची, टुंडी एवं पूर्वी टुंडी में शनिवार को सुबह सात बजे से सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह के निर्देशानुसार क्लस्टर से पोलिंग पार्टियां मतदान से कुछ घंटे पूर्व ही अपने-अपने बूथों पर पहुंच गई और मतदान को शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अपील पर मतदाताओं में वोटिंग करने के लिए भारी उत्साह देखने को मिला।

बूथों पर सुबह से ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कतारबद्ध होकर खड़े है।

टुंडी में 20524 पुरुष व 19685 महिला मतदाता

हर बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ पेयजल, शौचालय सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के प्रथम चरण में शनिवार को तोपचांची में 326, टुंडी में 203 और पूर्वी टुंडी में 112 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है।

तोपचांची में 63339 पुरुष, 57218 महिला व तीन थर्ड जेंडर, टुंडी में 36060 पुरुष व 33378 महिला तथा पूर्वी टुंडी में 20524 पुरुष व 19685 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker