हजारीबाग आरोग्यम हॉस्पिटल में आरकेटीसी कंपनी के घायल तीन कर्मियाें का चल रहा इलाज

0
13
Advertisement

हजारीबाग: हजारीबाग रेंज के चतरा जिला अंतर्गत कोयलांचल टंडवा में गोलीबारी में तीन लोगों को गोली लगीं है सभी घायलों को हजारीबाग आरोग्यम हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है जहां इलाज जारी है।

सभी आरकेटीसी कंपनी के कर्मी हैं। गोली जिन्हें लगी है उनमें सोलकस राज ,अमित ठाकुर और सरोज सरोगी हैं।

इनके इलाज में जुटे डॉक्टरों की टीम में डॉ बीएन प्रसाद, मनीष कुमार, डॉक्टर प्रकाश ,डॉक्टर जयश सहित आधा दर्जन चिकित्सक मिलकर कर इलाज रहे हैं।

नवीन प्रसाद ने कहा कि तीनों को भाइयों को भी लगी है। दो की स्थिति अधिक गंभीर है।

फिर भी तीनो स्टेबल है। सर्जरी कर गोली निकालने की कवायद चल रही हैं।