झारखंड : ऐसा क्या हुआ के अचानक 61 छात्राएं रात 1 बजे स्कूल से निकलीं, 17KM पैदल चल DC ऑफिस पहुंची

0
17
#image_title
Advertisement

चाईबासा: खूंटपानी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय (Khuntapani Kasturba Gandhi Girls Residential School) की 61 छात्राएं वार्डन से नाराज होकर रविवार की रात 1 बजे स्कूल (School) से निकल गईं।

वो पैदल निकल कर सुबह सुबह 7:30 बजे 17 किमी दूर चाईबासा DC ऑफिस (Chaibasa DC Office) पहुंची। अंधेरी रात और कड़ाके की ठंड में पैदल निकली छात्राएं DC से मिलना चाहती थीं, पर वो नहीं थे।

इस पर जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) अभय कुमार शील ने उनसे मुलाकात की। छात्राओं ने आरोप लगाया कि हॉस्टल की वार्डन शौचालय साफ करवाती हैं।

साथ ही उन्हें झाड़ू-पोछा लगाने को कहती हैं। नहीं करने पर हर दिन के हिसाब से 5 रुपए जुर्माना (Fine) वसूलती हैं।

इस बात की जानकारी जब DC अनन्य मित्तल को मिली तो उन्होंने DEO को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।

वहीं MP गीता कोड़ा ने भी आरोपों को गंभीर बताते हुए जिला प्रशासन से जांच कराकर दोषी वार्डन (Warden) के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। इससे पहले सूचना मिलने पर उनके MP प्रतिनिधि ने छात्राओं से मुलाकात की।

 

झारखंड : ऐसा क्या हुआ के अचानक 61 छात्राएं रात 1 बजे स्कूल से निकलीं, 17KM पैदल चल DC ऑफिस पहुंची- Jharkhand: What happened that suddenly 61 girl students left the school at 1 am, walked 17 km to reach the DC office

छात्राओं ने नाश्ता और भोजन आदि की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए

छात्राओं ने कहा कि हॉस्टल (Hostel) की वार्डन शौचालय की सफाई, विद्यालय में झाडू लगाना, मैदान सफा कराना और बिना वजह गेदरिंग कराने के नाम चंदा वसूलती है।

इसके अलावा छात्राओं ने नाश्ता (Break Fast) और भोजन आदि की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए। छात्राओं का कहना था कि पिछले काफी दिनों से उनको प्रताड़ित किया जा रहा है।

इधर शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार सील, सांसद प्रतिनिधि जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय आदि पहुंचे और मामले की जानकारी लिया।

अभय कुमार शील, जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer), चाईबासा (Chaibasa) ने कहा कि छात्राओं से बात हुई है। आरोप गंभीर है। मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

मामले की जांच करेंगे और डीसी को रिपोर्ट (Report) सौंपेंगे। दोषी के विरुद्ध कार्रवाई होगी। फिलहाल छात्राओं को पढ़ाई के लिए विद्यालय भेज दिया गया है।

झारखंड : ऐसा क्या हुआ के अचानक 61 छात्राएं रात 1 बजे स्कूल से निकलीं, 17KM पैदल चल DC ऑफिस पहुंची- Jharkhand: What happened that suddenly 61 girl students left the school at 1 am, walked 17 km to reach the DC office

छात्राओं ने वार्डन से परेशान होकर देर रात इतना बड़ा कदम उठाया

छात्राओं ने वार्डन से परेशान होकर देर रात इतना बड़ा कदम उठाया, लेकिन न तो Warden और न ही गार्ड को इसकी भनक लगी, अगर रात में उन बच्चियों के साथ कुछ अनहोनी हो जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता।

इधर बच्चियों ने अपने परिजन को घटना जानकारी किसी तरह दूरभाष पर दी।

इसकी सूचना जब सांसद गीता कोड़ा को मिली तो त्वरित मामले को संज्ञान में लेते हुए DC, DEO और DSC को फोन कर मामले की जांच कर दोषी के विरूद्ध कार्रवाई करने को कहा।