Cold wave in Jharkhand : झारखंड में ठंड और शीतलहरी (Cold wave) लगातार बढ़ रही है। ऐसे में राज्य सरकार भी सतर्क हो गई है।
गुरुवार को आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने समीक्षा बैठक कर सभी 24 जिलों के उपायुक्तों को कुल 79 लाख रुपये की त्वरित राहत राशि जारी कर दी है, ताकि तुरंत मैदान में काम शुरू हो सके।
सार्वजनिक जगहों पर अलाव की व्यवस्था के निर्देश
मंत्री ने निर्देश दिया है कि मुख्य चौक–चौराहों, बाजारों, रेलवे स्टेशन और भीड़भाड़ वाली जगहों पर तुरंत अलाव की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा देर रात जिला प्रशासन की टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में निकलकर बेघर, गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करेंगी।
“जनता की सुरक्षा सबसे पहले”
डॉ. इरफान अंसारी (Dr. Irfan Ansari) ने कहा कि सरकार पूरी तरह सजग है और यह सुनिश्चित करना चाहती है कि किसी को ठंड से परेशानी न हो।
उन्होंने कहा “जरूरतमंदों तक तुरंत राहत पहुंचे, यही हमारी प्राथमिकता है।”
जारी की गई राशि जिले अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च करेंगे, ताकि अलाव और राहत कार्य बिना देरी शुरू किए जा सकें।
गरीब और बेसहारा वर्ग पर ज्यादा असर
मंत्री ने कहा कि शीतलहरी से सबसे ज्यादा असर गरीब, बुजुर्ग और बेघर लोगों (Homeless People) पर पड़ता है। इसलिए सरकार ने तुरंत राहत देने के लिए राशि जारी की है और प्रशासन को तेजी से कदम उठाने को कहा गया है।




