Jharkhand News: Ranchi Civil Court ने सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में अभियुक्त पॉलूस तिर्की (Paulus Tirkey) को दोषी करार दिया है। विशेष पोक्सो कोर्ट (POCSO Court) ने सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए 26 अगस्त 2025 की तारीख तय की है।
घटना 12 सितंबर 2022 की है, जब पॉलूस तिर्की ने बच्ची को कॉन्वेंट स्कूल, पलांडू ले जाने के बहाने अपने साथ ले गया था। प्राथमिकी के अनुसार, सुबह 8 बजे आरोपी बच्ची के घर आया और उसे स्कूल ले जाने का झांसा दिया। इसके बाद वह बच्ची को चूना-भट्ठा के पास एक जर्जर घर में ले गया, जहां उसने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। लगभग 10 बजे बच्ची रोते हुए घर लौटी और अपनी मां को आपबीती सुनाई।
पीड़िता की मां ने नामकुम थाना में पॉलूस तिर्की के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर नामकुम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
विशेष कोर्ट में चले मुकदमे के बाद, पर्याप्त साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर पॉलूस तिर्की को दोषी ठहराया गया। अब 26 अगस्त को सजा की मात्रा पर सुनवाई होगी।