Jharkhand News: झारखंड कैडर के रिटायर्ड IAS अधिकारी अमित खरे को उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन का सचिव नियुक्त किया गया है। कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने इसकी मंजूरी दे दी है। कार्मिक मंत्रालय के 14 सितंबर के ऑर्डर के मुताबिक, खरे को सचिव लेवल पर तीन साल के लिए ये जिम्मेदारी दी गई है।
खरे 12 अक्तूबर 2021 से PM ऑफिस में सलाहकार के तौर पर काम कर रहे हैं। 1990 के दशक में चाईबासा (तब बिहार) में कलेक्टर रहते हुए उन्होंने चारा घोटाले को उजागर करने में अहम रोल निभाया था। उनकी इस नियुक्ति से प्रशासनिक हलकों में नई चर्चा शुरू हो गई है।

 
                                    
