Ranchi : झारखंड के छात्रों के लिए परीक्षा से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। राज्य में पढ़ने वाले आठवीं, नौवीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया गया है। अब ये परीक्षाएं होली के बाद मार्च महीने में आयोजित की जाएंगी। इन कक्षाओं की परीक्षाएं Jharkhand Academic Council (JAC) के द्वारा कराई जाएंगी।
परीक्षाओं की नई योजना हुई तय
वहीं पहली से सातवीं कक्षा तक की वार्षिक परीक्षाएं मार्च के तीसरे सप्ताह में होने की संभावना है। इन परीक्षाओं का आयोजन Jharkhand Council of Educational Research and Training (JCERT) के दिशा-निर्देशों के अनुसार स्कूल स्तर पर किया जाएगा। इससे छोटे बच्चों को थोड़ा और समय मिल सकेगा।

चुनाव और होली बने बदलाव की वजह
जानकारी के मुताबिक, जैक की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 3 फरवरी से 23 फरवरी तक चलेंगी। पहले यह तय था कि इनके तुरंत बाद 9वीं और 11वीं की परीक्षा ली जाएगी। लेकिन नगर निकाय चुनाव और 3–4 मार्च को होली पर्व को देखते हुए तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया।अब 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं मार्च के दूसरे सप्ताह में होंगी।
पहली से सातवीं तक स्कूल स्तर पर परीक्षा
पहली से सातवीं कक्षा की परीक्षाएं 15 मार्च के बाद स्कूलों में कराई जाएंगी। पहली और दूसरी कक्षा की परीक्षा मौखिक होगी, जबकि तीसरी से सातवीं कक्षा के छात्रों को लिखित परीक्षा देनी होगी। इस बार पांचवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा भी ली जाएगी। यदि कोई छात्र इसमें फेल होता है, तो उसे अगली कक्षा में प्रमोशन नहीं मिलेगा।
सिलेबस पूरा करने की बढ़ी चुनौती
कई स्कूलों में अभी तक पूरा सिलेबस नहीं हो पाया है। ऐसे में शिक्षकों को समय पर पाठ्यक्रम खत्म करने में परेशानी हो रही है। तारीख बढ़ने से छात्रों और शिक्षकों दोनों को राहत मिली है।
11वीं रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी
इसके अलावा, जैक ने 11वीं कक्षा के नामांकन को लेकर 28 संस्थानों में सीट बढ़ाने की मंजूरी दी है। इसमें 22 वित्तरहित संस्थान और 6 डिग्री कॉलेज शामिल हैं। साथ ही 11वीं के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बिना लेट फीस के 14 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। इसके बाद आवेदन करने पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा।




