JioMart की धमाकेदार SALE शुरू, 80% तक का मिल रहा Discount

0
14
JioMart's banging SALE
Advertisement

JioMart Tyohaar Ready Sale : JioMart ने दो बड़े सेल का ऐलान किया था। जिसमें एक का नाम है त्योहार रेडी सेल (Tyohaar Ready Sale) और दूसरे का नाम है बेस्टिवल सेल (Bestival Sale) हैं।

JioMart Tyohaar Ready Sale

JioMart Festival Sale एक महीने यानि 23 सितंबर से 23 अक्टूबर 2022 तक चलने वाली है। इस सेल में Customer को भारी डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।

सभी सामानों पर 80% डिस्काउंट

इस सेल में किचन और होम (Kitchen and Home), फैशन और लाइफस्टाइल (Fashion and Lifestyle), ब्यूटी प्रोडक्ट, इलेक्ट्रॉनिक आइटम (Electronic Item) आदि पर कुल 80% तक का डिस्काउंट उपलब्ध है।

JioMart Tyohaar Ready Sale

Customer 6,999 रुपये की की Shopping करेंगे तो उन्हें 80% डिस्काउंट का लाभ मिलेगा। SBI के डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने पर जबरदस्त छूट मिलेंगी।

SBI के ग्राहकों को फायदा

अगर आप SBI Debit Card Holder के जरिए मिनिमम 1,000 रुपये की Shopping करेंगे तो आपको 10% का मिनिमम कैशबैक मिलेगा।

JioMart Tyohaar Ready Sale

ग्राहकों को ‘फ्लैश डील’ (‘Flash deal’) भी दिया जा रहा है। कंज्यूमर्स को महंगे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन लैपटॉप, स्मार्ट एचडी टीवी आदि पर इस डील का लाभ मिलेगा।

ट्रेडिशनल सामानों की करें खरीदारी

Reliance Jiomart  देश के गरीब और लोकल ट्रेडिशनल कारीगरों (Poor And Local Traditional Artisans) को जोड़ने का प्रयास किया है।

टेडिशनल साड़ियां जैसे संबलपुरी साड़ी, चिकनकारी, पारंपरिक ज्वेलरी भी जियोमार्ट से किफायती दामों पर खरीद सकते हैं।