झारखंड

JMM ने चमरा लिंडा को पार्टी से किया निलंबित, जानें वजह

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के बागी विधायक चमरा लिंडा को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।  साथ ही उन्हें पार्टी के सभी पदों से भी मुक्त कर दिया गया।  इ

JMM suspended Chamra Linda:  झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के बागी विधायक चमरा लिंडा को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उन्हें पार्टी के सभी पदों से भी मुक्त कर दिया गया। इससे संबंधित पत्र पार्टी के महासचिव विनोद पांडे ने जारी किया है।

क्या कहा गया है पार्टी द्वारा जारी अधिसूचना में

पत्र में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव में आपने (चमरा लिंडा) महागठबंधन के खिलाफ जाकर लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है।

ऐसे में केंद्रीय समिति के अध्यक्ष शिबू सोरेन के निर्देश पर आपको पार्टी के सभी पदों से हटाया जाता है। साथ ही पार्टी की सदयस्ता से भी निलंबित किया जाता है।

लोहरदगा सीट पर इंडिया गठबंधन की ओर से सुखदेव भगत चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव से है। इसी बीच लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में आने वाले बिशुनपुर से झामुमो विधायक चमरा लिंडा ने भी नामांकन कर दिया था।

पार्टी और गठबंधन के खिलाफ उनके स्टैंड पर झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने भरोसा जताया था कि चमरा लिंडा अपना नामांकन वापस ले लेंगे।

लेकिन चमरा लिंडा ने नाम वापस नहीं लिया। इस वजह से झामुमो बैकफुट पर था। लिहाजा, पार्टी ने उनकी सदस्यता समाप्त करने का पत्र जारी कर दिया है।

चमरा लिंडा के चुनावी मैदान में उतरने से कांग्रेस प्रत्याशी को नुकसान होने की आशंका है। चर्चा है कि चमरा लिंडा सीधे तौर पर इंडिया गठबंधन का वोट काटेंगे। इसका फायदा भाजपा प्रत्याशी को होगा। लेकिन चमरा लिंडा ने पिछले दिनों स्पष्ट कर दिया था कि वह हर हाल में चुनाव लड़ेंगे।

उन्होंने कहा था कि तीन बार इस सीट से चुनाव लड़ चुके हैं और एक बार दूसरे स्थान पर रहे हैं। जाहिर है कि उनका यह स्टैंड पार्टी और गठबंधन के खिलाफ था।अब देखना है कि चमरा को झामुमो की सदस्यता से निलंबित करने का फैसला उनके वोट प्रतिशत पर प्रभाव डाल पाता है या नहीं।

JMM के कई नेता हो चुके हैं बागी

बता दें कि झामुमो के कई नेता पार्टी से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. राजमहल सीट से लोबिन हेंब्रम ने चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. जबकि खूंटी सीट बसंत लौंगा, लोहरदगा से चमरा लिंडा के अलावा कोडरमा से जेपी वर्मा चुनाव लड़ रहे हैं. जेपी वर्मा भाजपा से झामुमो में आए थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker