Railway Recruitment Board: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने सहायक लोको पायलट (ALP) के 9970 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 19 मई तक बढ़ा दी है। आवेदन शुल्क का भुगतान 21 मई (रात 11:59 बजे) तक किया जा सकता है।
फॉर्म में सुधार के लिए 22 मई से 31 मई 2025 तक का समय मिलेगा। इच्छुक उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
जानें पात्रता
आयु: 1 जुलाई 2025 को 18 से 30 वर्ष। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट।
शैक्षणिक योग्यता: मैट्रिकुलेशन/SSLC के साथ NCVT/SCVT से संबंधित ट्रेड में ITI या 3 वर्षीय डिप्लोमा। इंजीनियरिंग डिग्री भी मान्य।
जानें आवेदन शुल्क
जनरल, OBC, EWS: 500 रुपये।
SC, ST, महिला, ट्रांसजेंडर, EBC, पूर्व सैनिक: 250 रुपये।
रिफंड: CBT-1 में शामिल होने पर 250 रुपये वापस।
जानें आवेदन प्रक्रिया
RRB की वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।
“CEN-01/2025 (ALP)” के तहत “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
नया अकाउंट बनाएं या पुराने क्रेडेंशियल से लॉगिन करें।
व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी भरें, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड या UPI से शुल्क जमा करें।
फॉर्म सबमिट कर कन्फर्मेशन पेज प्रिंट करें।
जानें चयन प्रक्रिया
CBT-1: 60 मिनट, 75 प्रश्न, 1/3 नेगेटिव मार्किंग।
CBT-2: 2.5 घंटे, 175 प्रश्न, 1/3 नेगेटिव मार्किंग।
CBAT: एप्टीट्यूड टेस्ट, कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं।
दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट।
न्यूनतम अंक: UR/EWS-40%, OBC-30%, SC-30%, ST-25%।
इन बातों का रखें खास ध्यान
केवल एक RRB के लिए आवेदन करें; एक से अधिक आवेदन पर अयोग्यता।
फर्जी वेबसाइट्स और सोशल मीडिया की अफवाहों से बचें।
तकनीकी सहायता के लिए हेल्पलाइन: 0172-565-3333, 9592001188 या [email protected]।
उम्मीदवारों को सलाह है कि आवेदन से पहले नोटिफिकेशन अच्छी तरह पढ़ें और अंतिम तारीख से पहले फॉर्म सबमिट करें।