Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में शुक्रवार देर रात एक सनसनीखेज घटना ने न्यायपालिका को हिलाकर रख दिया। भालूमाडा इलाके में एक ग्रुप ने जज को जान से मारने की धमकी देते हुए उनके ऑफिशियल हाउस पर पथराव किया और प्रॉपर्टी को डैमेज पहुंचाया।
SP मोतीउर रहमान ने बताया कि ये वारदात जिला HQ से करीब 35 किमी दूर भालूमाडा में रात 12:30 बजे हुई। ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (फर्स्ट क्लास) अमनदीप सिंह चावड़ा ने भालूमाडा थाने में FIR दर्ज कराई है।
क्या है पूरा मामला?
जज की शिकायत के मुताबिक, वो और उनका परिवार घर में सो रहे थे कि अचानक एक ग्रुप ने गालियां बकना शुरू कर दिया। धमकी दी कि जान से मार देंगे।
फिर आंगन में पथराव किया और प्रॉपर्टी को तोड़ा-फोड़ा। जैसे ही जज बाहर निकले, हमलावर भाग निकले। SP ने कहा कि ये अटैक किसी हालिया कोर्ट ऑर्डर से कनेक्टेड लग रहा है, जहां मजिस्ट्रेट ने किसी आरोपी की बेल प्ली रिजेक्ट की थी।
FIR में ये धाराएं
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 224 (पब्लिक सर्वेंट को हर्ट करने की थ्रेट), 296 (ओब्सीन एक्ट्स एंड सॉन्ग्स), 324 (मिसचीफ), 331(6) (घर में घुसपैठ या डैमेज), 333 (हर्ट करने की तैयारी से एंट्री) और 351(3) (डेथ थ्रेट, सीरियस इंजरी या प्रॉपर्टी डिस्ट्रक्शन) के तहत केस रजिस्टर कर लिया।
जांच शुरू हो गई है, और हमलावरों की आईडेंटिटी ट्रेस करने पर फोकस है।


