कैटरीना कैफ ने सलमान खान को दी जन्मदिन की मुबारकबाद

0
17
SALAMAN
Advertisement

मुंबई: मंगलवार को अपना जन्मदिन (Birthday) मना रहे अभिनेता (Actor) सलमान खान (Salman Khan) के लिए जन्मदिन की शुभकामनाओं (Wishes) की बारिश हो रही है।

लगभग पूरे बी-टाउन (B-Town) ने उनके आधी रात के जन्मदिन की पार्टी (Party) में भाग लिया। यह पार्टी पनवेल (Panvel) फार्महाउस (Farm House) में रखी गई थी।

कैटरीना कैफ ने सलमान खान को दी जन्मदिन की मुबारकबाद

Instagram में सलमान को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजीं

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), जो पहले सलमान को डेट (Date) कर चुकी हैं, ने भी अपने इंस्टाग्राम (Instagram) के स्टोरी सेक्शन (Story Section) में सलमान को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजीं।

सलमान को OG (मूल गैंगस्टर) कहते हुए, कटरीना ने बाइक पर बैठे सलमान की एक मोनोक्रोमैटिक तस्वीर (Monochromatic Photo) साझा की।

कैटरीना कैफ ने सलमान खान को दी जन्मदिन की मुबारकबाद

सलमान खान हैशटैग OG

अभिनेत्री ने सलमान खान को बधाई देते हुए लिखा, टाइगर, टाइगर, टाइगर (Tiger) को जन्मदिन की बधाई। सलमान खान हैशटैग  OG।

कैटरीना और सलमान ने 2000 के दशक में डेट (Date) किया और साथ में कई फिल्में कीं। दोनों 2009 के आसपास तक साथ रहे जिसके बाद कैटरीना ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को डेट किया। वहीं वर्तमान की बात करें तो कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल से शादी कर चुकी हैं।