आराधना ने कालामाटी और आयुष्मान भारत आरोग्य मंदिर का किया मुआयना, बताया…

News Aroma Desk

Khunti News: आराधना पटनायक ए जेएस पॉलिसी, भारत सरकार ने मंगलवार को खूंटी (Khunti) के कालामाटी और समारोप स्थित आयुष्मान भारत आरोग्य मंदिर, का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने सेंटर में दवा की उपलब्धता की जांच की और Telemedicine सेवाओं को बढ़ाने पर जोर दिया गया।

साथ ही पेपरलेस कार्य करने की बात कही। पटनायक ने सभी लोगों का आभा कार्ड बनाने और योगा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि वर्कलोड कम करने के लिए तकनीक का उपयोग अति आवश्यक है। Ayushman Arogya Mandir में सरकार से मिलने वाली बारह सेवाओं का प्रचार-प्रसार करने और लोगों को सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

मौके पर अभियान निर्देशक डॉ आलोक त्रिवेदी, डॉ कमलेश कुमार, राज्य कार्यक्रम समन्वयक अकय मिंज, अजय शर्मा, Maneer Ahmed, काननबाला तिर्की, अभय कुमार भगत, एंजेला आदि उपस्थित थे।

x