ब्लू स्टोन की तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 किलो पत्थर, दो वाहन जब्त, एक गिरफ्तार

0
21
#image_title
Advertisement

Jharkhand Nerws: झारखंड के कोडरमा थाना क्षेत्र में गिरिडीह रोड पर क्षत्रिय धर्मशाला के पास एक घर से पुलिस ने 15 किलोग्राम कीमती ब्लू स्टोन और दो वाहनों को जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। सूचना थी कि राजीव सिंह उर्फ ललन सिंह अपने सहयोगियों के साथ लोकाई जंगल क्षेत्र से अवैध रूप से उत्खनित ब्लू स्टोन को राजस्थान भेजने की योजना बना रहा था।

अंधेरे का फायदा उठाकर हुए फरार

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी विकास कुमार पासवान के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने क्षत्रिय धर्मशाला के समीप राजीव सिंह उर्फ ललन सिंह के घर पर छापेमारी की। इस दौरान बंटी कुमार रजक (25) को गिरफ्तार किया गया, जबकि ललन सिंह और अन्य सहयोगी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। छापेमारी में पुलिस ने 15 किलोग्राम ब्लू स्टोन, एक क्रेटा वाहन (RJ45CR2151), एक होंडा कार (JH07H0050), दो डायरी, एक कॉपी, और दो मोबाइल फोन जब्त किए।

पूछताछ में खुलासा

गिरफ्तार बंटी कुमार रजक ने पूछताछ में बताया कि ललन सिंह और सिकंदर दास के नेतृत्व में लोकाई के प्रतिबंधित जंगल क्षेत्र से अवैध रूप से ब्लू स्टोन का उत्खनन किया जाता था। इसे खरीदकर वाहनों के जरिए राजस्थान में बेचा जाता था। इस अवैध कारोबार में कई लोग शामिल थे। पुलिस ने इस मामले में कोडरमा थाना में कांड संख्या 110/25 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है। छापेमारी दल में पुनि विकास कुमार पासवान, पुनि हेमा कुमारी, और सशस्त्र बल शामिल थे।

कोडरमा में ब्लू स्टोन के अवैध उत्खनन पर पुलिस और प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। इससे पहले भी लोकाई वन क्षेत्र में ब्लू स्टोन की अवैध खदानों पर डोजरिंग और छापेमारी की गई थी, जिसमें कई लोग गिरफ्तार हुए थे। जिला प्रशासन और वन विभाग ने इस क्षेत्र को वन्य प्राणी आश्रयणी घोषित किया है, जहां किसी भी तरह का खनन प्रतिबंधित है।