कोडेरमा के SP ने किया तिलैया थाना का निरीक्षण, पुरे जिले में एंटी क्राइम चेकिंग…

0
28
Koderma SP Kumar Gaurav
Advertisement

कोडेरमा: कोडरमा के SP कुमार गौरव (SP Kumar Gaurav) ने आज पुरे जिले में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान (Anti Crime Checking Campaign) चलाया। इसी के साथ उन्होंने तिलैया थाना का निरीक्षण (Inspection) भी किया। निरिक्षण के क्रम में SP ने कई दिशा निर्देश दिए।

SP ने क्या सुझाव दिए

SP कुमार गौरव ने किसी भी आवेदन के थाना आने पर उसकी रिसीविंग देंने की बात की।

और आवश्यकता पड़ने पर FIR और जाँच कर रिपोर्ट जमा करने की मांग की। पूरे जिले में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान (Anti Crime Checking Campaign) के साथ उन्होंने विभिन्न थाना का भ्रमण किया गया और ब्रिफिंग की गयी।