Latest Newsबॉलीवुडकुमार सानू ने EX वाइफ के खिलाफ दायर किया मानहानि का मुकदमा

कुमार सानू ने EX वाइफ के खिलाफ दायर किया मानहानि का मुकदमा

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Kumar Sanu Files Defamation Case : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू उर्फ सानू भट्टाचार्य कुमार ने अपनी ex-Wife रीता भट्टाचार्य के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है।

कुमार सानू ने मुंबई हाईकोर्ट (Mumbai High Court) में याचिका दाखिल कर रीता भट्टाचार्य से सार्वजनिक माफी के साथ 50 करोड़ रुपये या अदालत द्वारा तय की गई राशि बतौर हर्जाना देने की मांग की है।

सोशल मीडिया और इंटरव्यू पर रोक लगाने की मांग

kumar-sanu-files-defamation-case-against-ex-wife

यह याचिका सिंगर की ओर से वकील सना रईस खान के माध्यम से दाखिल की गई है।

याचिका में मांग की गई है कि रीता भट्टाचार्य को कुमार सानू और उनके परिवार के खिलाफ किसी भी तरह का बयान देने, पोस्ट करने या इंटरव्यू देने से रोका जाए।

इसके साथ ही Social Media Platforms और मेटा से पहले से मौजूद कथित मानहानिकारक पोस्ट और इंटरव्यू हटाने का निर्देश देने की भी मांग की गई है।

तलाक के समझौते के उल्लंघन का आरोप

kumar-sanu-files-defamation-case-against-ex-wife

कुमार सानू ने अपनी याचिका में कहा है कि सितंबर 2025 में दिए गए रीता भट्टाचार्य के इंटरव्यू ने तलाक के दौरान तय किए गए कंसेंट टर्म्स का उल्लंघन किया है।

उल्लेखनीय है कि 9 फरवरी 2001 को बांद्रा फैमिली कोर्ट में कुमार सानू और रीता भट्टाचार्य का तलाक अंतिम रूप से हुआ था।

कोर्ट में दर्ज शर्तों के अनुसार, दोनों में से कोई भी भविष्य में एक-दूसरे के खिलाफ आरोप नहीं लगाएगा। याचिका में आरोप लगाया गया है कि रीता ने इन शर्तों को तोड़ते हुए सिंगर की मानहानि की और उन्हें मानसिक तनाव दिया।

रीता भट्टाचार्य ने इंटरव्यू में लगाए थे गंभीर आरोप

kumar-sanu-files-defamation-case-against-ex-wife

दरअसल, कुमार सानू की एक्स वाइफ रीता भट्टाचार्य ने हाल ही में पत्रकार सिद्धार्थ कन्नन (Siddharth Kannan) को दिए एक Interview में Singer पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।

रीता ने बताया था कि वह अपने तीसरे बेटे के साथ गर्भवती थीं, उसी दौरान तलाक की प्रक्रिया शुरू हुई, जिसने उन्हें पूरी तरह तोड़ दिया।

उन्होंने आरोप लगाया कि उस समय कुमार सानू ने उन्हें प्रताड़ित किया, खाना और दवाइयां देने से इनकार किया और गर्भावस्था के दौरान भी उन्हें अदालत की तारीखों में शामिल होने के लिए मजबूर किया।

खाना, दवाइयां और बच्चों को छोड़ने के आरोप

Rita Bhattacharya ने यह भी आरोप लगाया था कि कुमार सानू ने अपने बेटों को छोड़ दिया था और घर से निकलने के बाद उन्हें रोज सिर्फ 100 रुपये भेजते थे।

उनके अनुसार, सिंगर घर से जाते समय Microwave और पंखा भी अपने साथ ले गए थे।

उन्होंने दावा किया कि इसके बाद दूध और दवाइयों की सप्लाई भी बंद कर दी गई थी और वह एक Family Friend की मदद से किसी तरह गुजारा कर रही थीं। रीता ने यह भी कहा कि गर्भावस्था के दौरान उन्हें कई बार अपने ही घर में खाना चुराना पड़ता था।

अब कोर्ट में होगा फैसला

रीता भट्टाचार्य के इन आरोपों के बाद ही कुमार सानू ने कानूनी कदम उठाते हुए मानहानि का मुकदमा दायर किया है।

अब इस High-Profile मामले पर मुंबई हाईकोर्ट में सुनवाई होगी और आगे का फैसला अदालत के रुख पर निर्भर करेगा।

spot_img

Latest articles

हिजाब विवाद के बाद नीतीश कुमार की सुरक्षा हुई और कड़ी

Nitish Kumar's Security Beefed up after Hijab Controversy : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार...

नीतीश कुमार ने JDU कोष में दिया एक माह का वेतन

Nitish Kumar Donated one Month's Salary to the JDU fund : बिहार के मुख्यमंत्री...

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से NIT जमशेदपुर के निदेशक ने की मुलाकात

Director of NIT Jamshedpur met Chief Minister Hemant Soren : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant...

चाची ने डांटा तो बनाया लूट का प्लान, फिर किया ऐसा कांड पुलिस भी रह गई दंग!

Palamu Robbery News: पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के कुकही गांव के मुगलजान...

खबरें और भी हैं...

हिजाब विवाद के बाद नीतीश कुमार की सुरक्षा हुई और कड़ी

Nitish Kumar's Security Beefed up after Hijab Controversy : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार...

नीतीश कुमार ने JDU कोष में दिया एक माह का वेतन

Nitish Kumar Donated one Month's Salary to the JDU fund : बिहार के मुख्यमंत्री...

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से NIT जमशेदपुर के निदेशक ने की मुलाकात

Director of NIT Jamshedpur met Chief Minister Hemant Soren : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant...