झारखंड

नीतीश-तेजस्वी की जीत-हार पर देर रात पटना में गोलीबारी, तीन घायल

पटना: बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के मंदिरी इलाके में गुरुवार की देर रात दो गुटों के बीच झड़प हो गई। दोनों ओर से चली गोली में तीन लोग जख्मी हो गए ।

पीड़ित पक्ष के लोगों का कहना है कि इसका कारण बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हुई बहस और आपसी रंजिश है।

सूत्रों का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जीत-हार पर बहस चल रही थी। इसके बाद दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई जिसमें तीन युवकों को गोली लग गई।

उन सभी को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि गोली लगने से 2 लोग जख्मी हो गए हैं।

घटना के बाद नाराज लोगों ने एक आरोपी उदय को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी है। घटना के बाद मौके पर पुलिस टीम कैम्प कर रही है।

तीनों घायल काठपुल के पास के रहने वाले हैं। बताया गया कि रंजन, गोलू और अजय को गोली लगी है, तीनों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है और तीनों की स्थिति खतरे से बाहर है।

इधर, स्थानीय लोगों ने गोली चलाकर भाग रहे बदमाश उदय राय को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।

सिटी एसपी (मध्य) विनय तिवारी ने कहा कि दो लोगों को गोली लगी है और दोनों खतरे से बाहर हैं। एक की गिरफ्तारी हो चुकी है।

मामूली बात पर चली गोली

स्थानीय लागों का कहना है कि रंजन और अजय के बीच नीतीश-तेजस्वी की जीत-हार को लेकर बातचीत चल रही थी।

इतने में वहां पर उदय आ गया और वह भी इनके साथ राजनीतिक बहस में शामिल हो गया।

उदय एक पार्टी का समर्थक भी है। उसकी बात का अजय और रंजन ने जब विरोध किया तो उदय आक्रोशित हो गया और उदय ने दोनों को देख लेने की धमकी दी। इसके बाद वह वहां से चला गया।

थोड़ी देर में वह अपने चार-पांच दोस्तों के साथ लौट कर आया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

घटना के बाद वह भाग रहा था, तभी उदय को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker