Leaders’ Courtesy Meeting with the CM on New Year : शनिवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय (Chief Minister Residential Office) में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से कई वरिष्ठ नेताओं ने मुलाकात की।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री चमरा लिंडा, मंत्री हाफिजूल हसन और सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री को नववर्ष 2026 की शुभकामनाएं और बधाई दी।
मुलाकात का माहौल सौहार्दपूर्ण रहा और सभी ने एक-दूसरे को नए साल की शुभेच्छाएं दीं। यह मुलाकात शिष्टाचार भेंट के रूप में हुई, जिसमें राज्य के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी सभी नेताओं को नववर्ष की बधाई दी। उन्होंने कहा कि नया साल राज्य के लोगों के लिए खुशहाली, शांति और विकास लेकर आए।
मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों के बेहतर जीवन, समृद्धि और निरंतर प्रगति की कामना की। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में सरकार जनहित में विकास कार्यों को और तेजी से आगे बढ़ाएगी।




