Uncategorized

खरबूजे से बनाएं D-Tan फेस पैक, धूप में काली पड़ी स्किन से मिलेगा छुटकारा, वापस आएगी चमक

खिली-खिली और ग्लोइंग स्किन के लिए पोषण (Nutrition) जरूरी होता है। ऐसे में केमिकल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट से बचें और घरेलू चीजों का इस्तेमाल करें।

Melon D-Tan Face Pack : चमकदार और ग्लोइंग स्किन (Glowing Skin) पाने के लिए अधिकतर महिलाएं पार्लर के पार्लर के महंगे प्रोडक्ट्स (Expensive Products) का इस्तेमाल करती है तो वहीं कई महिलाएं घरेलू नुस्खे (Home Remedies) आजमाती है।

खिली-खिली और ग्लोइंग स्किन के लिए पोषण (Nutrition) जरूरी होता है। ऐसे में केमिकल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट से बचें और घरेलू चीजों का इस्तेमाल करें।

आज हम आपको खरबूजे से डी-टैन फेस पैक (Melon D-Tan Face Pack) बनाने का एक एक बेहतरीन तरीका बताने जा रहे हैं।

ये फेस पैक धूप में काली पड़ी स्किन को फिर से गोरा बना सकता है। क्योंकि ये  फेस पैक फल से बनाता है, तो ये स्किन को चमकदार भी बना सकता है।

पैक बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

० खरबूजा (Melon)

० हल्दी (Turmeric)

० शहद (Honey)

० दही (Curd)

० नींबू का रस (Lemon Juice)

फेस पैक बनाने का तरीका

फेस पैक बनाने के लिए खरबूजे को अच्छे से धो लें और फिर इसे छील कर काट लें। अब मिक्सर में खरबूजे को डालें और इसका पेस्ट तैयार कर लें।

अब कटोरी में पेस्ट को निकालें और फिर इसमें सभी चीजों को मिक्स करें। फेस पैक तैयार है।

ऐसे लगाएं फेस पैक

० फेस पैक को लगाने के लिए सबसे पहले चेहरे को धो लें और फिर हल्के गीले चेहरे पर इस फेस पैक को लगाएं।

० फिर 20-25 मिनट तक लगा रहने दें और ठंडे पानी से धो लें।

० अब अपना फेवरिट मॉइश्चराइजर लगाएं या फिर हल्का फेस सीरम भी लगा सकते हैं।

० अच्छे रिजल्ट के लिए हफ्ते में कम से कम 3 बार इस पैक का इस्तेमाल करें।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker