Liquor Scam Case : शराब घोटाले से जुड़े मामले में मेसर्स मार्शल इनोवेटिव सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (M/s Marshall Innovative Security Services Pvt Ltd) के निदेशक जगन तुकाराम देसाई की जमानत याचिका पर मंगलवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की विशेष अदालत में सुनवाई हुई।
अदालत में मामले की बहस जारी रही। जानकारी के अनुसार, इस केस में बुधवार को भी सुनवाई की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

6 जनवरी को दाखिल की गई जमानत याचिका
दरअसल, जगन तुकाराम देसाई ने 6 जनवरी को अदालत में अपनी जमानत याचिका दाखिल की थी। इससे पहले 13 दिसंबर को ACB ने उन्हें महाराष्ट्र के ठाणे से गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तारी के बाद से वे न्यायिक हिरासत में हैं और अब जमानत के लिए अदालत का रुख किया है।
फर्जी बैंक गारंटी का आरोप
जांच एजेंसी के अनुसार, Marshal agency को धनबाद की खुदरा शराब दुकानों में मैनपावर सप्लाई का ठेका मिला था। आरोप है कि यह ठेका फर्जी बैंक गारंटी के आधार पर लिया गया। इसी मामले में ACB ने जांच शुरू की और सबूत मिलने के बाद कार्रवाई की गई।
20 मई से चल रही है जांच और गिरफ्तारी
शराब घोटाले मामले में 20 मई से जांच की प्रक्रिया शुरू हुई थी।

अब तक इस केस में निलंबित IAS अधिकारी विनय चौबे सहित डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को ACB गिरफ्तार कर चुकी है। जांच के दायरे में कई अधिकारी और कारोबारी भी आ चुके हैं।
अदालत के फैसले पर टिकी नजर
फिलहाल, जगन तुकाराम देसाई की जमानत याचिका पर अदालत का फैसला आना बाकी है। सुनवाई पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि उन्हें जमानत मिलेगी या नहीं।
इस मामले पर सबकी नजरें अदालत के अगले आदेश पर टिकी हुई हैं।




