झारखंड

झारखंड में कोरोना को लेकर प्रतिबंधों में मिलेगी छूट या बढ़ेगी और सख्ती, यहां जानें क्या है सरकार की तैयारी

रांची में 1355 नए मरीज मिले वहीं राज्यभर में 3749 केसेज मिले

रांचीः कोरोना को लेकर राजधानी रांची समेत झारखंड में 3 जनवरी को सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों की अवधि 15 जनवरी को पूरी हो रही है।

इस बीच राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आने के बजाय प्रतिदिन तीन से पांच हजार नये मरीज मिल ही रहे हैं। शुक्रवार को राजधानी रांची में जहां 1355 नए मरीज मिले वहीं राज्यभर में 3749 केसेज मिले।

इतना ही नहीं, शुक्रवार को तीन मरीजों की मौत भी हो गई। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि शाम को आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में प्रतिबंधों को कंटीन्यू रखने का फैसला हो सकता है।

प्रतिबंधों को और 16 दिनों तक बढ़ाये जाने की पूरी संभावना है। वहीं, सूत्रों की मानें तो राज्य में जारी प्रतिबंधों को ही सरकार 31 जनवरी तक आगे बढ़ा सकती है। कोई कड़े प्रतिबंध लगाने के बदले पूर्व के प्रतिबंधों में मामूली फेरबदल संभव है।

अभी लागू है ये प्रतिबंध

– स्कूल- कॉलेज समेत अन्य शिक्षण संस्थान अगले आदेश तक के लिए बंद रहेंगे, लेकिन इन संस्थानों में 50 फीसदी क्षमता के साथ प्रशासनिक कार्य होंगे।

– स्टेडियम, आउटडोर, इंडोर, पार्क, जिम, जू, स्विमिंग पुल, पर्यटन स्थल बंद रहेंगे।

– मॉल, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल और सिनेमा हॉल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगे।

– दुकानें रात आठ बजे तक ही खुली रहेंगी।

– सिर्फ बार, रेस्टोरंट और दवाई दुकान नार्मल टाइम तक खुले रहेंगे।

– सरकारी और निजी संस्थानों में 50 प्रतिशत क्षमता पर काम होगा।

– बायोमैट्रिक सिस्टम बंद होगा।

– हाट और बाजार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खुले रहेंगे।

– शादी और अंत्येष्टि में 100 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति है।

– आउटडोर आयोजन में अधिकतम 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे।

– इनडोर आयोजनों में कुल क्षमता का 50 फीसदी या 100 दोनों में से जो कम हो क्षमता के साथ आयोजन हो सकेंगे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker