बड़े भाई ने टांगी से काटकर की छोटे भाई की हत्या

0
30
Murder
Advertisement

Jharkhand News: लोहरदगा के भंडरा थाना क्षेत्र के मसमानो गांव में शनिवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। बड़े भाई डांगू उरांव ने अपने छोटे भाई बसंता उरांव (28) की टांगी से काटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान मसमानो गांव निवासी अंगा उरांव के पुत्र बसंता उरांव के रूप में हुई है।

क्या है मामला?

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, बसंता और डांगू के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुका था। एक माह पहले भी दोनों भाइयों के बीच इस मुद्दे पर कहासुनी हुई थी। शनिवार शाम नशे की हालत में डांगू ने अपने छोटे भाई बसंता के गले पर टांगी से वार कर उसकी हत्या कर दी। यह घटना मसमानो पंचायत भवन के पास हुई।

घटना की सूचना मिलते ही भंडरा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। लोहरदगा एसपी सादिक अनवर रिजवी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, “बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या की है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”