Nagpur News: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने फिर अपने बेबाक अंदाज में अफसरशाही को आड़े हाथों लिया। रविवार को राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी के स्थापना दिवस पर गडकरी ने हंसते-हंसाते ऐसा तंज कसा कि पूरा हॉल तालियां बजाने पर मजबूर हो गया।
“पत्नी से ज्यादा फाइल से प्यार क्यों भाई?”
गडकरी ने मजाकिया लहजे में पूछा, “आप अपनी बीवी से प्यार करते हो, बहुत अच्छी बात। लेकिन फाइल से उससे भी ज्यादा क्यों करते हो? एक बार फाइल आई नहीं कि दबाकर रख दी! मंजूर करनी है तो करो, नामंजूर करनी है तो करो, लेकिन निर्णय तो लो यार!”
📍𝐍𝐚𝐠𝐩𝐮𝐫 | Addressing National Academy of Direct Taxes Foundation Program https://t.co/JX2Z6IuWZG
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) November 8, 2025
अमर प्रेम का जिंदा नमूना!
एक बड़े अधिकारी को तो गडकरी ने सीधे कहा, “आप तो ‘अमर प्रेम’ फिल्म के शशि कपूर लगते हो! पत्नी से 10 गुना ज्यादा फाइल से प्यार!” – ये सुनकर वो अफसर भी शर्मा गया।
ठेकेदार कर्ज लेकर रोते हैं, तुम्हें 1 तारीख को सैलरी!
गडकरी गंभीर हुए और बोले, “तुम लोगों को हर महीने की 1 तारीख को तनख्वाह मिल जाती है। लेकिन ठेकेदार-उद्यमी कर्ज लेकर काम करते हैं। सालों-साल फाइल अटकाकर रखोगे तो उनका क्या होगा? उनका दर्द समझो!”
लालफीताशाही पर गडकरी का करारा वार
गडकरी ने चेतावनी दी, “फैसले में देरी से देश का नुकसान होता है। अब बहुत हुआ! अब तो काम होना चाहिए!”
वायरल हो रहा गडकरी का ये तंज
सोशल मीडिया पर गडकरी का ये वीडियो धूम मचा रहा है। लोग लिख रहे हैं – “गडकरी साहब, अब तो अफसरों की खैर नहीं!”


