Lucknow News: सोमवार को परिवार कल्याण निदेशालय को E-Mail के जरिए ‘परिष्कृत विस्फोटक उपकरण’ (IED) से कार्यालय उड़ाने की धमकी दी गई।
अपर पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि सुबह मिले E-Mail में दावा किया गया था कि कार्यालय में IED लगाए गए हैं, जो जल्द फटेंगे।
दो घंटे की तलाशी में कुछ नहीं मिला
सूचना पर बम निरोधक दस्ता तुरंत मौके पर पहुंचा और करीब दो घंटे तक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। कुशवाहा ने कहा कि धमकी भरा E-Mail भेजने वाले की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी गई है।