Elderly man Attacked with a Sickle on his Head : लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना (Mahuadand Police Station) क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परहाटोली में बुधवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई।
नशे की हालत में एक युवक ने 60 वर्षीय बुजुर्ग के सिर पर टांगी से हमला कर दिया, जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पीछे से किया जानलेवा वार
जानकारी के अनुसार घायल बुजुर्ग की पहचान बज्जू घासी, पिता देवचन घासी, उम्र 60 वर्ष के रूप में हुई है।
आरोप है कि शिशुपाल घासी, पिता त्रिभुवन घासी ने नशे की हालत में पीछे से आकर बज्जू घासी के सिर पर टांगी से वार कर दिया।
बताया गया कि बज्जू घासी सुबह करीब आठ बजे नदी से स्नान कर घर लौट रहे थे, तभी अचानक यह हमला हुआ।
शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीण, बचाई जान
हमले के बाद बुजुर्ग ने शोर मचाया। आवाज सुनते ही उनका भतीजा अकलेश्वर राम और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह बुजुर्ग को बचाया। इसके बाद घायल अवस्था में उन्हें तत्काल महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
डॉक्टर ने किया प्राथमिक उपचार, बेहतर इलाज के लिए रेफर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. अमित खलखो ने घायल बुजुर्ग का प्राथमिक उपचार किया। उनकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर कर दिया।
भागने की कोशिश कर रहा था आरोपी, ग्रामीणों ने पकड़ा
घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार होने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।
ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी दिन भर नशे की हालत में रहता है और पकड़े जाने के दौरान भी खुद को छुड़ाने के लिए टांगी लेकर हमला करने की कोशिश कर रहा था। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि ऐसे में गांव में कभी भी बड़ी घटना हो सकती थी।
ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़कर महुआडांड़ थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।




