Ranchi News: छठ पूजा के मद्देनजर शहर की यातायात व्यवस्था (Traffic System) में व्यापक बदलाव किए गए हैं। 27 अक्टूबर से 28 अक्टूबर की सुबह 10 बजे तक मालवाहक वाहनों के शहर में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही, 27 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक छोटे मालवाहक वाहनों का परिचालन भी बंद रहेगा।
कई मार्गों पर ऑटो और टोटो (Auto-Toto) के संचालन पर रोक लगाई गई है, जबकि भारी वाहनों के रूट (Routes) में परिवर्तन किया गया है। छठ घाटों पर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 13 स्थानों पर पार्किंग (Parking) की व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने लोगों से निर्दिष्ट स्थानों पर ही वाहन पार्क करने की अपील की है।
27 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक और रात 2 बजे से 28 अक्टूबर की सुबह 10 बजे तक भारी और मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। इन वाहनों को रिंग रोड (Ring Road) से होकर गुजरना होगा।
इसके अतिरिक्त, 27 अक्टूबर को भोर 3 बजे से रात 8 बजे तक चांदनी चौक से कांके रोड और राम मंदिर के बीच ऑटो व टोटो पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। अलबर्ट एक्का चौक से चडरी तालाब और जेल चौक से फिरायालाल जाने वाले मार्गों पर भी वाहन परिचालन बंद रहेगा।


