मंत्री बन्ना गुप्ता ने 26.5 करोड़ की विकास योजनाओं का किया शिलान्यास, सड़क, कालीकरण, और नाला निर्माण…

0
51
Minister Banna Gupta laid the foundation stone for development projects worth 26.5 crores, road, blacktopping and drain construction...
Advertisement

Minister Banna Gupta laid the foundation stone: मंत्री बन्ना गुप्ता ने पथ निर्माण विभाग के तहत 26.5 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें जमशेदपुर के मानगो और कदमा क्षेत्र की सड़क, कालीकरण, और नाला निर्माण जैसी प्रमुख योजनाएं शामिल हैं।

बताते चलें इन योजनाओं की लंबे समय से स्थानीय लोग मांग कर रहे थे। मंत्री ने आज नारियल फोड़कर योजनाओं के कार्य का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि विकास कार्य कभी रुके नहीं हैं और न ही रुकेंगे। उन्होंने बताया कि वे नियमित रूप से अपने विधानसभा क्षेत्र के हर मोहल्ले और सोसाइटी का निरीक्षण करते हैं और स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनते हैं। ऑन स्पॉट समस्याओं का समाधान करने की कोशिश की जाती है।

शिलान्यास समारोह के दौरान उनके साथ प्रभात ठाकुर, बबुआ झा, सुभाष बोस, रूपेश कुमार, अमित प्रसाद, शंटी रजक, चिराग सिंह, जितेंद्र सिंह, राजकुमार दास, राजेश रजक, और राजू दास सहित कई समाजसेवी और पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।