लातेहार में नाबालिग से दुष्कर्म, लोगों ने की आरोपी की पिटाई, फिर पुलिस को सौंपा

0
17
Advertisement

लातेहार: एक 14 वर्षीय नाबालिग के साथ बालूमाथ निवासी मोहन राम 28 वर्ष पर बलात्कार (Rape) करने का आरोप लड़की के स्वजनों ने लगाया है।

लड़की की मां ने बालूमाथ थाने में आवेदन देकर कहा है कि पुत्री के साथ पिछले एक माह पूर्व मकई के खेत में काम कर रही थी।

इसी बीच मोहन राम Motorcycle से पहुंचकर कहा कि तुम्हारे दुकान में कोई नहीं है तुम्हारे पापा बुला रहे हैं।

मोहन राम नाबालिग को दुकान नहीं ले जाकर सुनसान कमरे में ले जाकर जबरन बलात्कार किया। अश्लील फोटो (Porn Photos) बना लिया और कहा कि तुम किसी को बताओगी तो Photo Viral कर देंगे।

चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु रिम्स रेफर कर दिया

उसके बाद मोहन दुबारा भय दिखाकर अवैध संबंध (Illicit Relation) बनाया। शुक्रवार को नाबालिग को एक मकई के खेत में ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहा था। इसी बीच ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया।

जहां ग्रामीणों ने आरोपित युवक की जमकर धुनाई कर दी और Police  को सौंप दिया। इधर मोहन राम पर प्राथमिकी बालूमाथ थाने में दर्ज कर ली गई है।

घायलावस्था में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु RIMS रेफर कर दिया। दस लोगों पर हरिजन उत्पीड़न (Harassment) करते हुए अपने पुत्र पर पिटाई करने का आरोप लगाया है।