Threatening Email to RBI: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को धमकी भरा Email भेजने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) ने आरोपी को वडोदरा से गिरफ्तार किया है। आरोपी से अभी पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि आरोपी ने RBI दफ्तर में धमकी भरा Email किया था। मेल में लिखा था की मुंबई में 11 जगहो पर बम रखे हैं।
निर्मला सीतारमण का इस्तीफा की मांग
मुंबई पुलिस ने आरोपी की गिरप्तारी की पुष्टि की है। पुलिस ने बताया कि मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को वडोदरा से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने RBI को धमकी भरा ईमेल भेजा था।
गौरतलब है कि आरोपी ने RBI को मेल पर धमकी दी थी। शख्स ने मेल में लिखा था कि RBI दफ्तर, HDFC बैंक और ICICI बैंक के अंदर बम रखा है। आरोपी ने RBI गवर्नर शक्तिकांत दास और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) का इस्तीफा भी मांगा था।