भारतहेल्थ

देश में 87 हजार से नीचे पहुंचे कोरोना के सक्रिय केस

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (Corona Virus) की चपेट में आने वाले नए लोगों की तुलना में इससे ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही। इस वजह से इसके सक्रिय मामले (Active Cases) घटकर 87 हजार से नीचे पहुंच गए।

इस समय देश के विभिन्न Hospital में 86,591 कोरोना रोगियों का इलाज चल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 211.86 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं।

मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (Covid-19) से 9,999 लोग मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल 4,37,93,787 लोग Corona से स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.62 % है। सक्रिय मामलों का की दर 0.10 % है।

देश में कुल 88.50 करोड़ से अधिक Covid परीक्षण

स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण (Infection) के 9,436 नए मामले सामने आए। दैनिक संक्रमण दर 2.93 % है।

मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि Corona महामारी से 30 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्य़ा 5,27,754 तक पहुंच गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 3,52,551 Covid परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 88.50 करोड़ से अधिक Covid परीक्षण किए हैं।

केरल में 419 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 8,563 हो गयी है। वहीं इससे निजात पाने वालों की संख्या 6671741 हो गयी है। इस महामारी से एक और मरीजों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 70791 हो गया है।

ओडिशा में पिछले 24 घंटों में Corona के 288 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या घटकर 2042 हो गई है। वहीं राज्य में अब तक 1315459 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9171 हो गया है।

पंजाब में पिछले 24 घंटों में 173 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 17562 हो गयी है। वहीं राज्य में अब तक 747101 हो गई है और मतृकों की संख्या 17,895 तक पहुंच गई है।

इस अवधि में उत्तर प्रदेश (UP) में 17 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 3,348 हो गयी। राज्य में इस महामारी से अब तक 2094683 लोग उबर चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 23,601 पर बरकरार है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker