समर्थन में वीडियो जारी करने के बाद निर्भया की मां को स्वाति ने दिया धन्यवाद, कहा…

Digital Desk

Swati Maliwal Thanks Nirbhaya Mother : आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सदस्य और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने उनके समर्थन में Video बनाने के लिए निर्भया की मां (Nirbhaya’s Mother) का धन्यवाद किया।

कहा कि निर्भया की माता जी ने देश में इंसाफ (Justice) की लंबी लड़ाई लड़ी है। उन्होंने मेरे समर्थन में वीडियो बनाई तो दिल भावुक हो गया।

निर्भया की मां आशा देवी (Asha Devi) ने एक वीडियो में कहा कि स्वाति मालीवाल के साथ बहुत गलत हुआ है।

वह स्वाति मालीवाल को बहुत अच्छे से जानती हैं। उनसे कई बार मुलाकात हुई है और साथ में बहुत काम भी किया है।

उन्होंने हमारी बेटी के मामले में भी बहुत मदद की। मैंने कई महिलाओं के केस के बारे में उनसे बात की थी। उन्होंने जितना हो सके मदद की है।

निर्भया की माता को याद करते हुए स्वाति ने कहा कि जब मैं बच्चियों के रेपिस्ट (Rapist) को सजा दिलाने के लिए अनशन कर रही थी, तब भी उन्होंने मेरा साथ दिया था।

आज उन्होंने मेरे समर्थन में ये वीडियो बनाई तो दिल बड़ा भावुक हुआ।

Share This Article