BUDGET 2024: युवाओं को 10 लाख रुपए लोन देने का ऐलान, रोजगार और कौशल परीक्षण के लिए 2 लाख करोड़

0
33
Nirmala Sitaraman
Advertisement

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का लगातार 7वीं बार बजट (Budget) पेश कर रही हैं। उनका बजट भाषण शुरू हो गया है।

उन्होंने कहा,’वित्त मंत्री ने कहा,’भारत की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के नेतृत्व वाली सरकार में अपना विश्वास जताया है।

अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने युवाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की है।

किसी भी सरकारी योजनाओं (Government Schemes) का लाभ नहीं ले पा रहे युवाओं के लिए सरकार ने उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये लोन (Education Loan) देने का ऐलान किया है।

यह सहायता विशेष रूप से उन छात्रों को दी जाएगी, जो किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।

इसके लिए एक लाख छात्रों को हर साल E-वाउचर दिए जाएंगे।

प्रधानमंत्री पैकेज का ऐलान

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पांच योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री पैकेज का ऐलान किया है।

इनका मकसद रोजगार और प्रशिक्षण को मजबूत बनाना है। इसके लिए सरकार ने 2 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

खास बात है कि इस साल शिक्षा, रोजगार और प्रशिक्षण के लिए 1.54 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।