Homeभारत… और इस तरह दिल्ली पुलिस की पहरेदारी में एक दूजे के...

… और इस तरह दिल्ली पुलिस की पहरेदारी में एक दूजे के हो गए दो कुख्यात डॉन, अब..

Published on

spot_img

Gangster Marriage Party: ऐसी शादी के नजारे कम ही देखने को मिलते हैं। मंगलवार को दिल्ली (Delhi) में पुलिस की कड़ी पहरेदारी के बीच दो कुख्यात डॉन एक-दूजे के हो गए।

जेल में बंद Gangster Sandeep उर्फ काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज शादी के बंधन में बंध गए। द्वारका सेक्टर-3 स्थित समारोह स्थल पर कड़ी चौकसी बरती गई और जांच के बाद ही हर किसी को अंदर जाने दिया गया।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, अपराध शाखा, द्वारका जिला पुलिसकर्मी, Commando और डॉग स्कवॉड को मौके पर तैनात किया गया था।

शादी में करीब 150 मेहमान शामिल हुए। इनमें काला जठेड़ी और अनुराधा के परिजनों के अलावा बेहद खास दोस्त थे। मेहमानों की सूची लेकर एक पुलिसकर्मी समारोह स्थल के बाहर खड़ा था।

इसमें नाम देखने और आधार कार्ड की जांच के बाद ही मेहमानों को अंदर जाने की अनुमति दी गई। शादी के बाद करीब 3.50 बजे काला जठेड़ी को पुलिस वापस तिहाड़ जेल ले गई।

गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी ने लेडी डॉन अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज से की शादी

मंगलवार सुबह करीब 9.55 बजे अनुराधा अकेले ही अपनी गाड़ी से समारोह स्थल पर पहुंची। फिलहाल वह जमानत पर बाहर है। करीब 10.20 बजे काला जठेड़ी को Delhi Police कड़ी निगरानी के बीच पुलिस वैन से समारोह स्थल पर लेकर पहुंची। काला जठेड़ी कस्टडी पैरोल पर था तो उसे मीडिया से भी दूर रखा गया।

समारोह स्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने मेहमानों, पंडित और अन्य लोगों को प्रवेश दिया। जठेड़ी के अधिवक्ता रोहित दलाल ने बताया कि जब दोनों पहुंच गए तो उन्होंने शादी की तैयारियां की।

करीब 11.45 बजे जयमाला कार्यक्रम रखा गया। लगभग 12.30 बजे फेरे हुए और करीब 3 घंटे तक शादी के सभी रीति रिवाज पूरे कर लिए गए।

गैंगवार की आशंका के चलते दिल्ली पुलिस और Paramilitary Force मौके पर तैनात किए गए थे। पुलिस ने समारोह स्थल के पास सभी दुकानें बंद करा दी थी।

संतोष गार्डन के पास मौजूद सभी ऊंची इमारतों पर पुलिस बल की तैनाती रही। पुलिसकर्मी यहां पिस्तौल और दूरबीन लेकर मौजूद थे।

जिन इमारत पर पुलिसकर्मियों की तैनाती थी, केवल उन्हीं के गेट खोले गए और बाकि सभी इमारतों में रहने वाले लोगों को सुरक्षा के लिहाज से अंदर ही रहने के निर्देश दिए गए थे। इस तरह शादी का पूरा फंक्शन कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न कराया गया।

spot_img

Latest articles

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...

गाजा में इजरायली हमलों में 17 फलस्तीनियों की मौत

Israeli attacks in Gaza: गाजा पट्टी में गुरुवार को इजरायली हमलों में कम से...

खबरें और भी हैं...

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...